scorecardresearch
 

राममंदिर उद्घाटन के दिन छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, शिक्षामंत्री ने की घोषणा

देशभर में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर उत्साह का माहौल है. देश के हर प्रदेश, हर इलाके से कहीं न कहीं श्रीराम का संबंध रहा है. पौराणिक कथाओं के आधार पर छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है. इसलिए वहां भी इस आयोजन को लेकर लोगों में अगाध श्रद्धा देखी जा रही है.

Advertisement
X
अयोध्या राम मंदिर (File Photo)
अयोध्या राम मंदिर (File Photo)

राममंदिर उद्घाटन के दिन छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा, अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर सभी निजी, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी.  प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसी घोषणा की जा चुकी है.

छत्तीसगढ़ में भी है उत्साह का माहौल
बता दें कि देशभर में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर उत्साह का माहौल है. देश के हर प्रदेश, हर इलाके से कहीं न कहीं श्रीराम का संबंध रहा है. पौराणिक कथाओं के आधार पर छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है. इसलिए वहां भी इस आयोजन को लेकर लोगों में अगाध श्रद्धा देखी जा रही है. इसी के मद्देनजर 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा की गई है.

अयोध्या में जोर-शोर से जारी हैं तैयारियां
यूपी के अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. इसके लिए देश का हर प्रदेश अपनी तरफ से कुछ न कुछ दान कर पुण्य का भागी बन रहा है. इसी क्रम में भगवान राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ में भी जमकर तैयारी चल रही है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ से भेजा गया है चावल
छत्तीसगढ़ से 3000 मीट्रिक टन चावल अयोध्या भेजा गया है. इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा. छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा. सीएम विष्णुदेव साय 28 दिसंबर को चावलों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना किया था. ये अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप है जो अयोध्या पहुंची है. चावलों की बोरियों को छत्तीसगढ़ के कई जिलों से एक साथ एकत्रित किया गया है. 

श्रीराम में भांजा देखता है छत्तीसगढ़
मनेद्रगढ़ विधायक और केबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा था कि यह प्रदेश रामलला की जननी माता कौशल्या की जन्म भूमि है. इसलिए भगवान रामचन्द्र हमारे भांजे हुए. निश्चित रूप से राम लला की स्थापना अयोध्या में हो रही है. उन्होंने कहा था कि, जैसे ननिहाल में बालक पैदा होने पर उत्सव मनाते हैं वैसा उत्सव हम लोग भी मनाएंगे. मैं सभी से इसके लिए अपील भी कर चुका हूं. अपने-अपने नगरों में और गांवों में एक उत्सव का माहौल बनाएं व अपने घरों को दीप जलाकर सजाएं. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement