scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था. बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.

Advertisement
X
कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. (फाइल फोटो)
कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. (फाइल फोटो)

कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था. राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के जिंदोलीगांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के तहत खाना बनाने वाली एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला को कनाडा पुलिस ने हिरासत में लिया, हिंदुस्तान के 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में है शामिल

कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक, कनाडा में 27-28 नवंबर को हुए एक शूटआउट के सिलसिले में उसे हिरासत में लिया गया है, जिसमें वो खुद भी मौजूद था. कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

2. 'देख सपाई, बिटिया घबराई...', प्रयागराज में सीएम योगी का सपा पर तीखा हमला

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था, गुंडागर्दी के लिए पहचाना जाता था. बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी, किसान सुसाइड करने के लिए मजबूर होता था, व्यापारी असुरक्षित महसूस करता था. युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी, क्योंकि ये पहले ही नीलाम हो जाती थी.

Advertisement

3. 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती बता दिया, गांव में मचा हड़कंप... मैसेज में लिखा- आप परामर्श ले सकती हैं

वाराणसी के मलहिया गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती घोषित कर दिया गया. यह घटना तब सामने आई, जब इन लड़कियों को मंत्रालय की ओर से एक मैसेज मिला, जिसमें बताया गया था कि उनका पोषण ट्रैकर में सफलता पूर्वक पंजीकरण हो गया है और वे आंगनबाड़ी केंद्र से विभिन्न सेवाएं जैसे स्तनपान पर परामर्श, वृद्धिमाप, स्वास्थ्य रेफरल सेवाएं और टीकाकरण जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकती हैं.

4. राजस्थान में महिला से बर्रबता, हमलावरों ने लोहे की रॉड से पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के जिंदोलीगांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के तहत खाना बनाने वाली एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. जहां कुछ हमलावरों ने पहले महिला की रॉड से पिटाई कर दी. वहीं, इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भी डाल दिया.

5. 'नीतीश बेशर्म आदमी हैं, पीठ में छुरा घोंपा', बिहार सीएम पर बुरी तरह भड़के प्रशांत किशोर

बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है और उन्हें 'बेशर्म आदमी' करार दिया है. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के "पीठ में छुरा घोंपने" का काम किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement