यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था, गुंडागर्दी के लिए पहचाना जाता था. बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी, किसान सुसाइड करने के लिए मजबूर होता था, व्यापारी असुरक्षित महसूस करता था. युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी, क्योंकि ये पहले ही नीलाम हो जाती थी.
योगी ने सपा के PDA को बताया अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के नारे PDA को लेकर कहा कि इनका PDA नहीं, बल्कि ये दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है. यूपी का ऐसा कोई अपराधी, माफिया नहीं है, जो समाजवादी पार्टी का शागिर्द न हो. प्रयागराज का अतीक अहमद रहा हो, गाजीपुर का मुख्तार अंसारी हो, अंबेडकरनगर का खान मुबारक रहा हो... ये सभी समाजवादी पार्टी के प्रोडक्शन हाउस की ही उपज थी. ये बिजनेस पार्टनर थे.
'समाजवादी पार्टी में माफियाओं का जमावड़ा'
सीएम योगी ने कहा कि आज की समाजवादी पार्टी तो माफिया और अपराधियों का जमावड़ा भर रह गई है, इसलिए प्रदेश के अंदर एक नारा निकला है 'देख सपाई, बिटिया घबराई'. उन्होंने कहा कि 2006 में दो विधायको की निर्मम हत्या हुई थी. गाजीपुर में कृष्णानंद राय ही हत्या हुई थी, उनके साथ 7 लोग मारे गए थे, उनमें एक रमेश पटेल और एक रमेश यादव भी थे. उनकी निर्मम हत्या हुई थी. ये हत्या सपा के संरक्षण में रहने वाले माफिया ने की करवाई थी. उस माफिया के मरने पर मर्सिया पढ़ने समाजवादी पार्टी का मुखिया जाता है.
'डबल इंजन की सरकार समर्पित भाव से काम कर रही'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद करिए राजू पाल की हत्या करने वाला कौन माफिया था, जिसने राजू पाल की हत्या की, वह व्यक्ति सपा का शागिर्द बनकर प्रयागराज को बदनाम करता था. मैं कहता हूं कि आज की सपा का मतलब माफिया और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है. ये लोग यहां से ही आगे बढ़ते हैं. सीएम ने कहा कि ये चुनाव भविष्य बनाने का चुनाव है. सीएम ने कहा कि सरकार का मतलब समाधान होता है समस्या नहीं है, उस सरकार को डूब मरना चाहिए जो गरीब, किसान और युवा की आवाज न सुनती हो. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आपकी सेवा के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है.