शिवसेना भी मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज हो गई है. पार्टी के एक सांसद का कहना है कि उनकी पार्टी ने सात सीटें जीती हैं लेकिन फिर भी कैबिनेट मंत्रालय नहीं दिया गया. नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दुनिया के कई देशों ने उन्हें बधाई दी. वहीं चुनावी नतीजे के बाद से ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है, और आज मार्केट 77000 पर पहुंचने के बाद धड़ाम से गिर गया.
NCP के बाद अब शिवसेना शिंदे गुट नाराज, कहा- 7 सांसदों में से एक भी नहीं बना कैबिनेट मंत्री
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना भी मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज हो गई है. पार्टी के चीफ व्हिप श्रीरंग बारणे का कहना है कि उनकी पार्टी ने सात सीटें जीती हैं और बावजूद इसके उन्हें कोई कैबिनेट मंत्रालय नहीं दिया गया. उनका कहना है कि एनडीए के अन्य घटक दलों को कम सीट मिलने पर भी कैबिनेट में जगह मिली है.
Stock Market: पहले रिकॉर्ड... फिर धड़ाम, 77000 टच करने के बाद गिरा बाजार... जानिए क्या है वजह
शेयर बाजार ने सोमवार को तेजी के साथ शुरुआत की थी और सेंसेक्स ने पहली बार 77000 के आंकड़े को पार किया था, लेकिन मार्केट क्लोज होते-होते ये शुरुआती तेजी गिरावट में तब्दील हो गई.
शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंचीं थीं, इसके बाद उन्होंने बीते दिन रविवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पीएम मोदी की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में कई अन्य विदेशी नेता भी शामिल रहे.
नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत बॉलीवुड, बिजनेस जगत की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. शपथ ग्रहण समारोह की चर्चा पूरी मीडिया में है और विदेशी मीडिया ने भी इसे कवर किया है.
लगभग 25 साल पहले ऑस्ट्रिया में ही जब दक्षिणपंथी दल जीतकर आया, तो पूरा यूरोप नाराज हो उठा था. डिप्लोमेटिक रिश्ते तक तोड़ने की धमकियां दी गई थीं. अब ऑस्ट्रिया समेत फ्रांस और जर्मनी जैसे बड़े देशों में भी राइट विंग की तरफ रुझान बढ़ा. यूरोपियन संसद के लिए 27 देशों में हुए चुनाव में दक्षिणपंथी मानी जाती पार्टियों को पहली बार भारी वोट मिलते दिख रहे हैं.