scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 जुलाई, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक कहर बनकर बरस रही है और आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए 697 बूथों पर फिर से मतदान हो रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर आज गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करेंगे.

Advertisement
X
भारी बारिश की वजह से पहाड़ों में काफी नुकसान हुआ है
भारी बारिश की वजह से पहाड़ों में काफी नुकसान हुआ है

पूरे उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई इलाकों का संपर्क एक- दूसरे से टूट गया है. दिल्ली एनसीआर में हुई भारी बारिश के बाद के बाद कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर आज राज्यसभा चुनाव के लिए आज गुजरात से पर्चा भरेंगे. बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है. इसके मुताबिक बंगाल की 697 बूथों पर आज फिर से मतदान होगा. आज सावन के सोमवार का पहला दिन है और सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीट जुटी हुई है. जानिए शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

 

सड़कें डूबीं, ट्रेनें कैंसिल, स्कूल बंद... दिल्ली-एनसीआर से पहाड़ों तक बारिश ने किया हाल-बेहाल

उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक कहर बनकर बरस रही है. जहां शहरों में जलभराव की स्थिति है तो वहीं पहाड़ों पर बादल फटने से बाढ़ और भूस्खलन से जान पर बन आई है. सड़कें और पुल तेज पानी के बहाव में बह गए हैं. लोग घरों में फंस गए हैं. सड़कों पर इतना पानी है कि कार और दुपहिया वाहन डूब गए हैं. दिल्ली-एनसीआर के पॉश इलाकों से लेकर हिमाचल-उत्तराखंड की सुदूर वादियों में एक ही जैसी स्थिति है. 24 घंटों में लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन को बे-पटरी करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.  

पश्चिम बंगाल में 697 बूथों पर आज फिर होगी वोटिंग, हिंसा के बाद चुनाव आयोग का फैसला

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है. इसके मुताबिक बंगाल की 697 बूथों पर फिर से मतदान होगा. इसके लिए आज  वोट डाले जाएंगे. दरअसल, शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं. सोमवार को 19 जिलों में बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा. प्रत्येक बूथ पर राज्य पुलिस के अलावा चार केंद्रीय बल के जवान मौजूद रहेंगे.  

राज्यसभा चुनाव के लिए आज गुजरात से पर्चा भरेंगे एस जयशंकर, अगले महीने खत्म हो रहा कार्यकाल
 
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए वह रविवार को अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. जयशंकर का राज्यसभा का  कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है. गुजरात भाजपा के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि जयशंकर आज दोपहर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.  गुजरात के दो अन्य राज्यसभा सांसदों के साथ उनका कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है. 

'आदिवासियों का रिवाज समझें', यूनिफॉर्म सिविल कोड पर RSS से जुड़ी संस्था का लॉ कमीशन को सुझाव
 
आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने संसदीय समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी के उस सुझाव का स्वागत किया है जिसमें आदिवासियों को समान नागरिक  संहिता (यूसीसी) के दायरे से बाहर रखने का सुझाव दिया गया है. एक बयान में, संगठन ने विधि आयोग से कहा कि वह जल्दबाजी में अपनी रिपोर्ट न सौंपे. संगठन ने  आग्रह किया कि आयोग पहले अपने प्रमुख सदस्यों और संगठनों से आदिवासी समुदायों की प्रथागत प्रथाओं और परंपराओं को समझने को कहे. 

Advertisement

Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार आज, जानें पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय
 
 भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने में जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है. और सावन में सोमवार का विशेष महत्व होता है. सोमवार चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इसलिए इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा, बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है. सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करने से तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है. 
 

 

Advertisement
Advertisement