आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो श्रीलंका में हालात चिंताजनक हैं. वहां, जनता सड़कों पर उतरकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. लोग आर्थिक बदहाली का गुस्सा नेताओं पर उतारने लगे हैं. वहीं, दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है. जानिए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -
1. श्रीलंका: हिंसा, बगावत के बीच 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति गोटबाया
श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद वहां की सरकार हिल गयी है. दाने-दाने को तरसते लोगों ने जमकर हंगामा किया है. सरकार ने पहले आपातकाल का ऐलान किया था फिर शहरों में कर्फ्यू लगाया लेकिन शनिवार को हुए विरोध-प्रदर्शनों के आगे अब सरकार घुटने टेकने को मजबूर होती जा रही है. श्रीलंका में सर्वदलीय सरकार बनाने के निर्णय के बाद तुरंत चुनाव का एलान किया गया है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने इस्तीफे की सशर्त पेशकश की है. वहीं, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे.
2. अमरनाथ यात्रा रोकी गई, दो दिन पहले बादल फटने की घटना के बाद फैसला
दो दिन पहले बादल फटने की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. प्रशासन की तरफ से बताया गया कि अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई. फिलहाल, यहां मौजूद श्रद्धालु यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. एक दिन पहले उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा को भी स्थगित किया गया था. वहां भारी बारिश और अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना की वजह से स्थानीय प्रशासन ने फैसला लिया था.
3. राजभर ने मायावती संग गठबंधन के दिए संकेत, कहा- अखिलेश कहें तो जाएंगे अलग
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर कहा है कि अगर अखिलेश यादव खुद गठबंधन तोड़े और कहें कि हम आपके साथ नही रहेंगे तो फिर नया गठबंधन बनाया जाएगा. इस दौरान ओपी राजभर ने बहुजन समाज पार्टी यानी मायावती के साथ गठबंधन के भी संकेत दिए.ओपी राजभर ने कहा कि मायावती के अलावा भी अन्य पार्टियां गठबंधन के लिए विकल्प के तौर पर मौजूद हैं.
4. रोहित शर्मा के पास ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका, पोंटिंग से ठीक पीछे
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने पहला मैच 50 और दूसरा 49 रनों के बड़े अंतर से जीता है. इंग्लैंड दौरे पर टी20 के बाद वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. ऐसे में यहां रोहित शर्मा के पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वह इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ देंगे.
5. भारत समेत 9 देशों में तैनात यूक्रेनी राजदूत बर्खास्त, जेलेंस्की का बड़ा कदम
रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने भारत समेत 9 देशों में तैनात अपने राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है. जिन देशों से राजदूत हटाए गए हैं, उसमें भारत के अलावा जर्मनी, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, नॉर्वे, हंगरी और चेक गणराज्य शामिल हैं.