लोकसभा चुनाव को लेकर जारी हुई बीजेपी की 10वीं लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. एक ओर जहां भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे को टिकट दिया है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थम नहीं रही हैं. एक तरफ जहां शीर्ष नेतृत्व सलाखों के पीछे है तो वहीं अब उनके साथी भी हाथ छुड़ाने लगे हैं. सामने आया है कि, पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी के टिकट पर इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है.
पूर्व PM के बेटे को टिकट, पांच नए चेहरों पर दांव... BJP ने यूपी की नई लिस्ट से साधा जातीय समीकरण
लोकसभा चुनाव को लेकर जारी हुई बीजेपी की 10वीं लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. एक ओर जहां भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे को टिकट दिया है. तो प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है. उधर, बलिया से भी पार्टी ने वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटा है. हालांकि भाजपा ने पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे पर भरोसा जताया है, गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने बीजेपी ने बिल्कुल नया चेहरा उतारा. गाजीपुर से मनोज सिन्हा के करीबी पारसनाथ राय को टिकट दिया गया है.
दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने छोड़ी पार्टी, भ्रष्टाचार को लेकर AAP पर उठाए सवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थम नहीं रही हैं. एक तरफ जहां शीर्ष नेतृत्व सलाखों के पीछे है तो वहीं अब उनके साथी भी हाथ छुड़ाने लगे हैं. सामने आया है कि, पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी से भी इस्तीफा देते हुए पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए हैं. राजकुमार आनंद ने कहा कि, भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी की जो नीति है, उससे वह सहमत नहीं है.
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह काराकाट से लड़ेंगे चुनाव... BJP के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा को देंगे टक्कर
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी के टिकट पर इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है. पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह ने अपने X हैंडल से किए एक पोस्ट में लिखा, 'माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा. जय माता दी.'
'हर कोई संजय सिंह नहीं, वो जेल जाने से डर गए', राजकुमार के इस्तीफे पर बोली AAP
पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ED और सीबीआई के इस्तेमाल से पार्टियों को तोड़ रही है. आज आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता या नेता की भी परीक्षा है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी लगभग हो चुका है. इस कड़ी में महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में भी सीट शेयरिंग पर मुहर लग चुकी है और इसका ऐलान भी कर दिया गया है. लेकिन इस बीच अब राज्य में कांग्रेस पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है.