आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. आज से दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को फ्यूल नहीं मिलेगा. वहीं, संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि अब दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा. इन खबरों के अलावा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. पढ़ें मंगलवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
आज यानी 1 जुलाई 2025 से दिल्ली सरकार पुराने वाहनों पर बड़ी सख़्ती के साथ एक्शन प्लान लागू कर रही है, जिसके तहत 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीज़ल गाड़ियों को ईंधन नहीं मिलेगा. ऐसे EOL वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाया जाएगा.
'आतंक के खिलाफ हो जीरो टॉलरेंस, न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे ना झुकें', संयुक्त राष्ट्र में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
UN मुख्यालय में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया को अब आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होना होगा. उन्होंने ज़ोर दिया कि आतंकियों को कोई छूट न मिले और प्रॉक्सी या न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे झुकना नहीं चाहिए.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज 52वां जन्मदिन, CM योगी और डिप्टी CM केशव मौर्य ने दी बधाई
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें (अखिलेश) जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
भारतीय नौसेना मंगलवार को रूस के कैलिनिनग्राद में अत्याधुनिक स्टील्थ युद्धपोत 'आईएनएस तमाल' का जलावतरण करेगी. ये बहुउद्देश्यीय युद्धपोत सतह, वायु और पनडुब्बी हमलों से निपटने की तकनीकों से लैस है.
अमरनाथ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा, बालटाल रूट पर तैनात की गई CRPF की माउंटेन रेस्क्यू टीम
अमरनाथ यात्रा के लिए CRPF ने अपनी माउंटेन रेस्क्यू टीमों के 30 प्रशिक्षित जवानों को बालटाल रूट पर तैनात किया है. ये जवान दुर्गम पहाड़ियों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. MRT का संचालन श्रीनगर सेक्टर के तहत SDRF के साथ समन्वय में होगा.
Weather Update: हो जाइए तैयार! जुलाई में जमकर बरसेंगे बादल, सामान्य से अधिक बारिश के लिए IMD ने किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि जुलाई में भारत के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से ज़्यादा बारिश हो सकती है. मध्य भारत, उत्तराखंड और हरियाणा में बाढ़ का ख़तरा जताते हुए सतर्क रहने को कहा गया है. वहीं, पूर्वोत्तर, पूर्वी और दक्षिणी भारत में कम बारिश की संभावना है.
जुलाई 2025 की शुरुआत एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी रही है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की क़ीमत में कटौती की है. दिल्ली में ये सिलेंडर 58 रुपये सस्ता हो गया है. नई क़ीमतें आज यानी 1 जुलाई से लागू हैं.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है. बारिश और बादल फटने की घटनाओं से राज्य में जगह-जगह तबाही का मंजर है. सबसे ज्यादा बुरा हाल मंडी में देखने को मिल रहा है. यहां भी भारी बारिश और बादल फटने से अलग अलग हिस्से में तबाही जारी है.
असम के युवा मैकेनिक ने बनाई 'वॉटर जेट कार', पानी पर दौड़ती दिखी चार पहिया गाड़ी, Video
असम के बदरपुर के नतून टीला गांव के युवक अभि रॉय ने कल्पना और मेहनत से एक वॉटर जेट कार बनाई है, जो पानी पर चलती है. पेशे से मैकेनिक अभि ने एक साल में यह अनोखी गाड़ी तैयार किया है. अभि रॉय का ये आविष्कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
तेलंगाना फार्मा प्लांट ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 34 हुई, मलबे से निकाले गए 31 शव
तेलंगाना के सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 31 शवों को मलबे से निकाला गया और तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जिससे इस हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 34 हो गया है.