खबरों के लिहाज से आज 9 जून का दिन अहम है. कल शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव के साथ-साथ अन्य बड़ी खबरों पर भी हमारी नजर रहेगी. मूसेवाला मर्डर केस पर भी लगातार नए खुलासे हो रहे हैं जिनके बारे में आपको यहां जानकारी मिलेगी.
1. मूसेवाला मर्डर से लेकर सलमान खान को धमकी तक... लॉरेंस का राजदार महाकाल खोलेगा सीक्रेट?
दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर का करीबी सिद्धेश हीरामल काम्बले उर्फ महाकाल को पुणे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उम्मीद है कि पुणे से गिरफ्तार महाकाल से पूछताछ के बाद मूसेवाला के कत्ल के हर राज से पर्दा उठ जाएगा.
2. कोरोना की डरावनी रफ्तार, आज 7 हजार से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीज 32 हजार पार
भारत में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा नए मामले (7240) सामने आए हैं. इसी के साथ 8 लोगों की मौत भी हो गई है. अबतक कोरोना की वजह से भारत में पांच लाख से ज्यादा (5,24,723) मौतें हो चुकी हैं.
3. गुजरात की लड़की ने आखिरकार कर ली खुद से शादी, बिना दूल्हे के लिये साथ फेरे
गुजरात की क्षमा बिंदु ने बुधवार को खुद से शादी कर ली. क्षमा ने पहले 11 जून को खुद से शादी करने का ऐलान किया था, लेकिन विवाद से बचने के लिए उन्होंने तय तारीख से 3 दिन पहले ही खुद से शादी कर ली.
4. मां के कत्ल के बाद कहानियां रचता गया 16 साल का बेटा, हत्या के पीछे की क्या थी वजह?
उत्तर प्रदेश की राजधानी में हुई कत्ल की कहानी ने सुनने वालों के होश उड़ा दिए हैं. जिसने भी सुना, वो चौंक गया. एक बार में लोगों को तो भरोसा नहीं हुआ कि 16 साल के इस लड़के ने अपनी मां को गोली मार दी, लेकिन यही सच है. कत्ल के बाद लड़का नई-नई कहानियां रचता रहा.
5. EMI बढ़ने से महंगाई कैसे कम होती है? Repo Rate का ये है सीधा कनेक्शन!
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को फिर से रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जून की एमपीसी की बैठक (RBI MPC Meet June 2022) के बाद रेपो रेट बढ़ाए (Repo Rate Hike) जाने की जानकारी दी. इस तरह पांच सप्ताह के भीतर रेपो रेट 0.90 फीसदी बढ़ चुका है. इसका सीधा असर उन लोगों के ऊपर पड़ रहा है, जो पर्सनल लोन (Personal Loan) या होम लोन (Home Loan) की ईएमआई (EMI) भर रहे हैं.