आम चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून 2024 की शाम को राष्ट्रपति भवन में होना है. इस अवसर पर, भारत के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. दिल्ली के नरेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिससे 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इसके साथ ही एनडीए अलायंस सरकार बनाने जा रहा है. हालांकि, एनडीए गठबंधन के पास बहुमत के आंकड़े 272 से सिर्फ 21 सीटें ज्यादा हैं. वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपने पिछले चुनाव की तुलना में 63 सीटें कम हासिल की हैं.
आम चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून 2024 की शाम को राष्ट्रपति भवन में होना है. इस अवसर पर, भारत के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे; मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू; सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ; बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.
2. 'आपने एक शेर को जन्म दिया है...', सोनिया गांधी से बोलीं अमेठी के सांसद केएल शर्मा की पत्नी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी को हराने वाले किशोरी लाल शर्मा, उनकी पत्नी और सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी दिखाई दे रही हैं. दरअसल, किशोरी लाल शर्मा जीत के बाद राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे.
3. दिल्ली: गैस लीक होने से नरेला की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 6 झुलसे
दिल्ली के नरेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. फैक्ट्री में आग लगने के वक्त कुछ लोग फैक्ट्री में मौजूद थे. इस फैक्ट्री से कुछ नौ लोगों को रेस्क्यू किया गया. सभी को नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और अन्य को इलाज के लिए सफदरगंज रेफर कर दिया.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिससे 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है. बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर पलट गई.सूचना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
5. ग्रामीण इलाकों में कम हुआ NDA का वोट शेयर, जानिए वोटर्स ने किस पर जताया भरोसा
लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भगवा पार्टी ने जहां 240 सीटें हासिल की हैं, वहीं एनडीए गठबंधन ने 293 सीटों हासिल की हैं. इसके साथ ही एनडीए अलायंस सरकार बनाने जा रहा है. हालांकि एनडीए गठबंधन के पास बहुमत के आंकड़े 272 से सिर्फ 21 सीटें ज्यादा हैं. वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपने पिछले चुनाव की तुलना में 63 सीटें कम हासिल की हैं.