खबरों के नजरिए से शनिवार का दिन खास है. आज की बड़ी खबर की बात करें तो आज सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक से पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा है कि उम्मीद है कि आज की मीटिंग में कोई समाधान निकलना चाहिए.
सिंघु बॉर्डर पर किसानों की मीटिंग से पहले बोले राकेश टिकैत- उम्मीद है समाधान हो जाना चाहिए
आज सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक से पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा है कि उम्मीद है कि आज की मीटिंग में कोई समाधान निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज सिंघु बॉर्डर की मीटिंग पर संयुक्त किसान मोर्चा की पूरी टीम और इससे जुड़े सभी संगठन मौजूद रहेंगे.
देश और दुनिया के लिए ओमिक्रॉन (Omicorn) नई मुसीबत बन गया है. कनाडा ने Omicron वैरिएंट के 15 मामलों की पुष्टि हुई है. आशंका जताई गई है कि वहां कोरोना दोबारा बुरी तरह फैल सकता है. सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. बता दें कि कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और वहां से भारतीयों की काफी आवाजाही भी रहती है. ऐसे में ये भारत के लिए भी बड़ी चिंता की बात है. दूसरी तरफ, देश में पहले ही एक कोरोना केस ऐसा मिल चुका है, जिसकी वापसी कनाडा से हुई है.
छत्तीसगढ़ के जिस हमले में शहीद हुए थे 22 जवान, उसे कैसे दिया अंजाम? नक्सली दंपति ने किया खुलासा
छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस के सामने सरेंडर हुए खूंखार नक्सली दंपति ने कई बड़े-बड़े खुलासे किए हैं. सरेंडर करने वालों में पोज्जा उर्फ संजू माड़वी पामेड़ एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 9 का कमांडर है, जबकि उसकी पत्नी तुलसी माड़वी पामेड़ एरिया कमेटी की सदस्य और DVC सुरक्षा दल की कमांडर है. पति और पत्नी दोनों पर ही 5-5 लाख रुपये का इनाम था.
धार्मिक दृष्टि से ग्रहण लगना शुभ नहीं माना जाता है. 4 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस दौरान सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर होगा और नक्षत्र ज्येष्ठा होगा. वृश्चिक राशि मंगल ग्रह के आधिपत्य की राशि है, जबकि ज्येष्ठा नक्षत्र का स्वामी बुध देव को माना गया है. इस प्रकार जो लोग वृश्चिक राशि या ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्मे हैं, उन पर विशेष रूप से इस ग्रहण का प्रभाव होगा, लेकिन भारत में रहने वाले लोग इस ग्रहण से प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के विधायकों ने बिहार विधानसभा में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. ओवैसी की पार्टी के पांचों विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा में राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, विधायकों ने ये भी कहा कि स्पीकर जबरन राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाने की परंपरा थोप रहे हैं.