आज शाम की ताजा खबरों की बात करें तो जम्मू कश्मीर में हिंदुओं को चुन-चुनकर शिकार बनाया जा रहा है. उन पर हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां आतंकी लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. वहीं, हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा के मैदान में कूदने के बाद कांग्रेस के लिए दिक्कतें बढ़ गई. जानिए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें -
1. कश्मीर में एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या, आतंकियों ने बैंक मैनेजर को गोलियों से भूना
जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां आतंकी लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे. इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम में ही हिंदू महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
2. हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक भेजे गए छत्तीसगढ़, राजस्थान के MLAs उदयपुर
हरियाणा का राज्यसभा चुनाव कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गया है. संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस के पास अपने उम्मीदवार अजय माकन को जिताने के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होती, लेकिन कार्तिकेय शर्मा के मैदान में कूदने के बाद इस चुनाव में कांग्रेस के लिए दिक्कतें बढ़ गई.
माना जा रहा है कि बीजेपी के पास अपने उम्मीदवार को जिताने के बाद अतिरिक्त वोट और जेजेपी के 10 विधायकों का वोट कार्तिकेय शर्मा को मिल सकता है. ऐसे में कांग्रेस का एक भी विधायक टूटा तो उसे राज्यसभा सीट गंवानी पड़ सकती है. रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को तमाम विधायक दीपेंद्र हुड्डा के आवास पर जमा तो हुए लेकिन 3 बजे के बाद विधायकों को विशेष चार्टर फ्लाइट के जरिए रायपुर के लिए रवाना कर दिया गया.
3. KK की मौत पर उठे सवाल, ऑर्गेनाइजर ने माना, भीड़ थी, AC नहीं कर रहे थे काम
सिंगर केके पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. 2 जून को सिंगर को आखिरी अलविदा कहा गया. केके कोलकाता के नजरूल मंच पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे. भीड़ के अचानक से बढ़ने के कारण सिंगर को सफोकेशन महसूस होने लगी. वह होटल के कमरे में गए. तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें जब अस्पताल लेकर जाया गया तो उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सिंगर की मौत के कुछ घंटे बाद ही लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि हॉल में कैपेसिटी से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. एसी काम नहीं कर रहा था. सिंगर ने इसकी शिकायत कई बार की, लेकिन मैनेजमेंट ने एक न सुनी.
4. भारत को रूस दे रहा सस्ता तेल, पाकिस्तान ने मांगी मदद तो कर दिया अनसुना
पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध ने उसके लिए और मुश्किलें पैदा कर दी हैं. पाकिस्तान में गेहूं की किल्लत हो गई है. रूस पर लगे पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण वो चाहकर भी उससे तेल और गेहूं का आयात नहीं कर पा रहा है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने मंगलवार को कहा कि पश्चिमी प्रतिबंधों ने रूस और यूक्रेन से गेहूं खरीदना पाकिस्तान के लिए मुश्किल बना दिया है. उन्होंने कहा कि रूस से गेहूं खरीदने के लिए पाकिस्तान ने युद्ध से पहले ही अनुरोध किया था लेकिन अभी तक रूस ने उसके पत्र का कोई जवाब नहीं दिया है.
5. अमेरिका बना रहा अगली पीढ़ी का 'सीक्रेट फाइटर जेट', नहीं कर रहा कोई खुलासा
अमेरिकी वायु सेना (United States Air Force - USAF) का सबसे सीक्रेट हथियार. इतने चुपचाप तरीके से इसे बनाया जा रहा है कि किसी को खबर नहीं मिल रही है कि ये प्लेन दिखता कैसा है. इस खबर में हम जो तस्वीर आपको दिखाएंगे, वो भी कल्पना पर बनाई गई है. यानी असल से मिलता-जुलता हो सकता है. लेकिन हाल ही में एक कार्यक्रम में अमेरिकी सेक्रेट्री फ्रैंक केंडल ने एक जरूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब इस विमान एक बेहद गंभीर स्तर के डेवलपमेंट फेज़ में पहुंच गया है.