राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया गया है कि उनके खिलाफ ईडी रेड की तैयारी हो रही है. हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत को लेकर खुलासा हुआ है. नजूल जमीन विधेयक यूपी विधान परिषद में लटक गया है. विरोध के बीच इसे प्रवर समिति को भेजा गया है. आज देशभर में शिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है.ओलंपिक में आज शूटर मनु भाकर एक बार फिर 25 मीटर क्वालिफिकेशन दौर में उतरेंगी. आज की पांच बड़ी खबरें-
'चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद ED रेड की हो रही तैयारी, बांहें खोलकर कर रहा हूं इंतजार', राहुल गांधी का बड़ा आरोप
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संसद में उनके 'चक्रव्यूह' भाषण के बाद उन पर छापेमारी करने की योजना बना रहा है. कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने इस बारे में जानकारी दी है.एक्स पर एक पोस्ट में, राहुल गांधी ने कहा, "जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. बांह फैलाकर ईडी का इंतजार कर रहा हूं, चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से."
दो महीने पहले स्मगल कर बम लाया गया था तेहरान, महीनों की प्लानिंग... ऐसे इजरायल ने मिशन हानिया किलिंग को दिया अंजाम
हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान गए थे. वह ईरानी सेना आईआरजीसी के जिस गेस्टहाउस में ठहरे थे, वहीं उनकी हत्या कर दी गई. लेकिन अब खबर है कि जिस बम से हानिया की हत्या की गई, उसे दो महीने पहले स्मलिंग कर तेहरान लाया गया था.न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्माइल हानिया की हत्या के लिए जिस रिमोट कंट्रोल्ड बम का इस्तेमाल किया गया. उसे दो महीने पहले तेहरान गेस्टहाउस में उसी कमरे में रखा गया था, जहां हानिया ठहरा हुआ था.
नजूल जमीन पर UP सरकार का विधेयक कैसे ठंडे बस्ते में चला गया? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
विधानसभा के सत्र के आखिरी दिन विधानमंडल सत्र के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली. दरअसल जिस नजूल संपत्ति विधेयक को योगी सरकार ने बुधवार को ध्वनिमत से विधानसभा से पास कर लिया था, एक दिन के भीतर ही योगी सरकार उससे पीछे हटती दिखी और ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. यानि विधानपरिषद में इसे पास करने की जगह उसे प्रवर समिति को भेज दिया गया.
Sawan Shivratri 2024: सावन की शिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त और चारों पहर की पूजन विधि
Sawan Shivratri 2024: शिवरात्रि सनातन धर्म का खास पर्व है. वैसे तो हर महीने शिवरात्रि का पर्व आता है, पर सावन माह की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस दिन कावड़ यात्री शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाते हैं. ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का दिन होता है.
मनु भाकर और लक्ष्य सेन का मुकाबला... जानिए पेरिस ओलंपिक में आज का शेड्यूल
खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं. छठे दिन तीसरा ब्रॉन्ज स्वप्निन कुसाने ने दिलाया. जबकि पहला मेडल मनु भाकर ने दिलाया. जबकि दूसरा मनु और सरबजोत सिंह टीम इवेंट में लेकर आए. मगर आज सातवें दिन (2 अगस्त) भारत को एक बार फिर मनु मैदान में उतरेंगी. वो 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रिसिजन मैच में उतरेंगी. इसके अलावा बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन का भी मैच रहेगा.