गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बड़ा दांव चला है. केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आकर गुजरात के दो जिलों में रह रहे हिंदू, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया है. गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी में घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि वे अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं. देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 के पार है तो वहीं, नरेला में खतरनाक स्थिति है. पढ़िए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
गुजरात चुनाव से पहले केंद्र का बड़ा दांव, पाकिस्तान समेत 3 देशों से आए अल्पसंख्यकों को मिलेगी राज्य में नागरिकता
गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बड़ा दांव चला है. केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आकर गुजरात के दो जिलों में रह रहे हिंदू, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया है. खास बात ये है कि केंद्र सरकार ने नागरिकता कानून 1955 के तहत नागरिकता देने का फैसला किया है, न कि विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) के तहत.
Gujarat Morbi bridge collapse Live: पीएम मोदी आज मोरबी जाएंगे, गुजरात में 2 नवंबर को राजकीय शोक का ऐलान
गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी में घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि वे अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को मोरबी में स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान पीएम मोदी ने मोरबी में चल रहे रेस्क्यू अभियान के बारे में भी जानकारी ली. उधर, मंगलवार सुबह भारतीय नेवी और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान फिर से शुरू कर दिया. अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं.
Delhi Pollution: दिल्ली में घुटने लगा दम, नरेला में AQI पहुंचा 571, अभी और बढ़ेगा प्रदूषण
Delhi AQI Updates: देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में आज (मंगलवार), 1 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार है तो वहीं, नरेला में खतरनाक स्थिति है. जहां, AQI 571 दर्ज किया गया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू होने के बाद भी प्रदूषण कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, आने वाले अगले कुछ दिनों में प्रदूषण और बढ़ने की संभावना है.
LPG Price: महंगाई से राहत, 115 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें नई कीमत
नवंबर की पहली तारीख को ईंधन की कीमतों में महंगाई से मामूली राहत मिली है. केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. हालांकि, यह कटौती देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में हुई है. आज (मंगलवार), 1 नवंबर 2022 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है.
ईरान में महसा अमिनी के बाद पुलिस हिरासत में एक और मौत, 19 साल के युवक को पीट-पीटकर मार डाला
ईरान में महसा अमिनी के बाद एक और शख्स की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ईरान के सेलिब्रिटी शेफ महर्शाद शाहिदी को कथित तौर पर पुलिस हिरासत में पीट-पीटकर मार डाला गया. शेफ महर्शाद को 'ईरान के जेमी ओलिवर' के रूप में भी जाना जाता था. 19 साल के महर्शाद को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा तब तक पीटा गया तक तक उनकी जान न चली जाए. इस घटना के बाद लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है.