scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 मार्च 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 6 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर के लाल चौक के अमीरा कडाल इलाके में रविवार को ग्रेनेड अटैक हुआ है. इस हमले में 20 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
Jammu Kashmir
Jammu Kashmir

आज की ताजा खबर की बात करें तो जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर के लाल चौक के अमीरा कडाल इलाके में रविवार को ग्रेनेड अटैक हुआ है. इस हमले में 10 लोग घायल हो गए हैं.

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जंग जारी, रूसी सेना की गोलीबारी में 2 बच्चों समेत 3 आम नागरिकों की मौत

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दोनों ही देशों के बीच दो दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन गोलीबारी अभी थमी नहीं है. दोनों ही देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है. रूस की सेना लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रही है. रूसी सैन्य कार्रवाई का शिकार यूक्रेन के आम नागरिक, यूक्रेन के बच्चे भी हो रहे हैं. यूक्रेन की मीडिया ने रविवार को दावा किया कि इरपिन शहर में रूसी सेना की गोलीबारी में तीन आम नागरिकों की मौत हो गई है. यूक्रेन की राजधानी कीव के मीडिया हाउस द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक इरपिन में हुई गोलीबारी में तीन आम नागरिकों की मौत हुई है. 'द कीव इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सेना की गोलीबारी में जान गंवाने वाले तीन लोगों में दो बच्चे शामिल हैं.

Advertisement

IMF ने बजाई खतरे की घंटी, Russia-Ukraine War से बिखर जाएगी ग्लोबल इकोनॉमी!

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने आगाह किया है कि रूस-यूक्रेन की जंग (Russia-Ukraine War) और उसके बाद रूस पर लगाए प्रतिबंधों का दुनियाभर की इकोनॉमी पर 'गंभीर असर' (Severe Impact) देखने को मिल सकता है. ग्लोबल लेंडर ने एक बयान जारी कर कहा है कि मौजूदा संकट से महंगाई दर और इकोनॉमिक एक्टिविटी को ऐसे समय में शॉक लगा है जब वस्तुओं की कीमतों पर पहले से काफी अधिक प्रेशर है.

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड हमला, 20 घायल

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर के लाल चौक के अमीरा कडाल इलाके में रविवार को ग्रेनेड अटैक हुआ है. इस हमले में 20 लोग घायल हो गए हैं जबकि एक की मौत हुई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घायलों की हालत स्थिर बताई जाती है. जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के लाल चौक में एक संदिग्ध आतंकी ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. आतंकी ने पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त दस्ते को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया.  

UP: राजनाथ के बेटे को टिकट, रीता के बेटे को नहीं, छलावा है BJP के परिवारवाद का पैमाना- मयंक जोशी

Advertisement

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद आजतक से बातचीत में कहा कि बीजेपी में परिवारवाद का पैमाना छलावा है. मैं आज तक पता कर रहा हूं कि बीजेपी ने परिवारवाद का क्या मानक तय किया है? आखिर किस आधार पर राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को टिकट दे दिया जाता है. फागू चौहान के बेटे को टिकट मिल सकता है लेकिन रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को नहीं मिल सकता. इनका परिवारवाद का मानक इन नेताओं पर क्यों नहीं लागू होता?

Russia-Ukraine War: भारतीय दूतावास ने छात्रों से कहा- जल्द बुडापेस्ट पहुंचिए, आखिरी चरण में है ऑपरेशन गंगा

यूक्रेन में युद्ध के चलते बिगड़े हालातों के बीच अलग-अलग देशों की सरकारें वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने में जुटी हैं. कई लोग सीमा पार कर अन्य देशों में पहुंचे हैं तो सरकारें उन्हें भी अपने वतन वापस ला रही हैं. इसी कड़ी में कई भारतीय भी यूक्रेन की सीमा पार कर हंगरी पहुंच गए हैं. ऐसे में हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा है- महत्वपूर्ण घोषणा: भारतीय दूतावास ने आज ऑपरेशन गंगा उड़ानों के अपने अंतिम चरण की शुरुआत की है. अपने खर्च पर (दूतावास के निर्देशानुसार) रह रहे सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे हंगरिया सिटी सेंटर, रकोक्जी Ut 90, बुडापेस्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंच जाएं. ये ट्वीट आज दोपहर एक बजे के करीब किया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement