कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के गैरजिम्मेदाराना बयान और बेतुकी कार्रवाई ने भारत-कनाडा के रिश्तों को बेहद खराब दौर में पहुंचा दिया है. एक खालिस्तानी आतंकी की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर जस्टिन ट्रूडो ने एक बहुत बड़ी गलती तो कर दी है. ट्रूडो के इस राजनीतिक बयान के बाद से अब तक भारत ने कनाडा के खिलाफ पांच बड़ी कार्रवाई की हैं.
1. भारत ने कनाडा के आरोपों को खारिज कर उसे खालिस्तानियों पर कार्रवाई की नसीहत दी है.
2. उसने कनाडा के राजनयिक को निकाल कर वहां से निकाले गए भारत के राजनयिक का हिसाब बराबर किया.
3. आज जो बड़ा कदम उठाया गया वो ये कि कनाडा के नागरिकों के लिए भारत का वीजा बंद कर दिया है.
4. NIA ने 43 गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी कर उनमें से कनाडा में बैठे बदमाशों की जानकारी मांगी है.
5. कनाडा में भारतीयों को एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने को कहा है.
इन पांचों एक्शन को विस्तार से समझने से पहले इस पूरे विवाद की जड़ पर एक नजर डालते हैं. दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत जस्टिन ट्रूडो के 18 सितंबर को दिए बयान से हुई.
इस बयान से दो देशों के बीच बढ़ी तल्खियां
ट्रूडो ने कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता की बात कही थी. उन्होंने कहा था, 'कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं. कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है. यह अस्वीकार्य है.'
कनाडा ने भारत के राजनयिक को किया निष्कासित
ट्रूडो के इस बयान के बाद कनाडा सरकार ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा कर दी. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'हम भारत के एक प्रमुख राजनयिक को निष्कासित कर रहे हैं, लेकिन हम इस मामले की तह तक जाएंगे, अगर यह सब सच साबित हुआ तो यह हमारी संप्रभुता और एक-दूसरे का सम्मान करने के बुनियादी नियम का उल्लंघन होगा.'
ट्रूडो को आरोपों को भारत ने सिरे से खारिज किया और उन्हें खालिस्तानियों पर एक्शन लेने की नसीहत दी. इसके इलावा जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने कनाडाई राजनयिक को पांच दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दे दिया. यह जवाबी कार्रवाई देख कनाडा के तेवर नरम पड़ गए. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा था कि कनाडा अपने एजेंटों को एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या से जुड़े होने का सुझाव देकर भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है. लेकिन वे चाहते हैं कि भारत इस मुद्दे को ठीक से संबोधित करे.
कनाडा में भारतीयों के लिए जारी हुई एडवाइजरी
इसके बाद मोदी सरकार ने बुधवार को कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों खासकर छात्रों के लिए एक एडवाजरी जारी की थी. इसमें कहा गया कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणित अपराधों और हिंसा को देखते हुए वहां मौजूद या जाने का विचार कर रहे भारतीय नागरिकों के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है. कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें, जहां ऐसी घटनाएं हुई हैं. भारत का उच्चायोग या वाणिज्य दूतावास कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा.
कनाडा में 40 प्रतिशत छात्र भारतीय
गौरतलब है कि आईआरसीसी (Immigration, Refugees and Citizenship Canada) के आंकड़ों के अनुसार, कनाडा में करीब 40 प्रतिशत छात्र भारतीय हैं. 31 दिसंबर, 2022 तक वैध स्टडी वीजा वाले कुल 807,750 अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से 3,19,130 भारतीय थे. कनाडाई ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन के अनुसार, भारतीय छात्रों ने साल 2021 के दौरान कनाडाई अर्थव्यवस्था में 4.9 बिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान दिया.
कनाडाई नागरिकों को नहीं मिलेगा भारत का वीजा
इसके बाद गुरुवार को भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए भारतीय वीजा सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी हैं. बीएलएस इंटरनेशनल नाम की कंपनी वीजा सेवाएं देती है. कंपनी कनाडा में वीजा एप्लीकेशन सेंटर का संचालन करती है. बीएलएस इंटरनेशनल ने कैनेडियन वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि '21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी गईं हैं. कृपया अपडेट रहने के लिए वेबसाइट चेक करते रहें.' बता दें कि वीजा निलंबित होने के बाद कनाडाई नागरिकों की एंट्री भारत में बंद हो गई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि भारत ने कनाडाई लोगों के लिए सभी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है, जिसमें ई वीजा और किसी तीसरे देश के कनाडाई लोगों के लिए वीजा भी शामिल हैं.
भारत ने की 43 गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी
यहां आपको यह भी बताते चलें कि NIA ने 43 गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी कर उनमें से कनाडा में बैठे बदमाशों की जानकारी मांगी है. भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को कनाडा से संबंध रखने वाले आतंकी गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े 43 व्यक्तियों की लिस्ट जारी की. एनआईए ने 43 कुख्यात अपराधियों की फोटी जारी कर इन गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी, व्यापार समेत अन्य डिटेल की जानकारी लोगों से मांगी है. एनआईए ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास इन लोगों से संबंधित कोई भी जानकारी है तो वह NIA से शेयर करें.
18 जून को हुई थी खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या
बता दें कि भारत के मोस्ट वॉन्टेड और खालिस्तानी आतंकी निज्जर की 18 जून को कनाडा के Surrey में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर को कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारी गई थी.