scorecardresearch
 

तमिलनाडु: बिजली के बाड़ की चपेट में आया सात वर्षीय हाथी का बच्चा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

तमिलनाडु के नीलगिरी में एक सात वर्षीय हाथी के बच्चे की अवैध बिजली के बाड़ छूने की वजह से करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. यह बिजली का बाड़ जंगल की जमीन के पास लगा हुआ था. यह घटना वर्ल्ड एलिफेंट डे के दिन सामने आई है. 

Advertisement
X
सात वर्षीय हाथी के बच्चे की मौत
सात वर्षीय हाथी के बच्चे की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सात वर्षीय हाथी के बच्चे की मौत
  • तमिलनाडु में बिजली के चलते गई जान

तमिलनाडु के नीलगिरी में एक सात वर्षीय हाथी के बच्चे की अवैध बिजली के बाड़ छूने की वजह से करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. यह बिजली का बाड़ जंगल की जमीन के पास लगा हुआ था. यह घटना वर्ल्ड एलिफेंट डे के दिन सामने आई है. 

हालांकि, इलाके में खेती करने वाले किसानों को सौर ऊर्जा संचालित बिजली की बाड़ के साथ जमीन को कवर करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन शख्स ने कथित तौर पर अपने घर के कनेक्शन से हाई वोल्टेज बिजली का इस्तेमाल किया था.

गुरुवार की सुबह सात हाथियों के एक झुंड ने इलाके को पार करने की कोशिश की थी. इसी दौरान एक हाथी के बच्चे ने अपनी सूंड से बाड़ को छू लिया. इसके बाद बिजली का झटका लगने से हाथी की तुरंत मौके पर मौत हो गई. 

घटना के बाद घटनास्थल पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और पाया कि बिजली की बाड़ छूने के चलते हाथी की मौत हो गई है. इस मामले में वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है और दोषी शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि इससे पहले भी कई हाथी बिजली के बाड़ों की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement