पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में तीन बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से भारत में रहने को लेकर गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि इन्हें रानाघाट से पकड़ा गया हैं जहां वो तस्करों की मदद से भारत में अवैध रूप से घुसपैठ कर चुके थे. पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी रविवार देर रात की गई. गिरफ्तार प्रवासियों में एक नाबालिग भी शामिल है. इन लोगों के पास कोई वैध यात्रा दस्तावेज नहीं थे.
पुलिस ने बताया कि इनके अलावा पांच संदिग्ध भारतीय दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दलाल कथित तौर पर सीमा पार मानव तस्करी में शामिल थे और अवैध प्रवासियों को भारत लाने में उनकी मदद करते थे. पुलिस ने इनके पास से कुछ नक्शे, मोबाइल फोन और नकद राशि भी बरामद की है जिनका उपयोग तस्करी गतिविधियों में किया जाता था.
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसे थे. उनमें से एक नाबालिग है. साथ ही, पांच भारतीय दलालों को भी हिरासत में लिया गया है, जो सीमा पार घुसपैठ और तस्करी में सक्रिय थे.'
सीमा पर तस्करी का नेटवर्क
भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी एक गंभीर मुद्दा है. पश्चिम बंगाल के रानाघाट और अन्य सीमावर्ती इलाकों में तस्करों का नेटवर्क सक्रिय है, जो बांग्लादेशियों को पैसे लेकर सीमा पार करवाते हैं.
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों और दलालों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रवासियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
वहीं, दलालों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में स्थानीय लोग सतर्क हो गए हैं. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी करने और तस्करों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें.