scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

बिहार: जेसीबी से टकराई ट्रेन तो उड़े परखच्चे, ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त

जेसीबी से टकराई ट्रेन तो उड़े परखच्चे,  ट्रेन का इंजन भी हुआ क्षतिग्रस्त
  • 1/5

बिहार के समस्तीपुर से भीषण रेल हादसे की खबर सामने आई है. समस्तीपुर से मनिहारी जा रही 05284 जानकी एक्सप्रेस, पोकलेन जेसीबी से टकरा गई , ये टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ट्रेन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और जेसीबी के परखच्चे उड़ गए.
 

जेसीबी से टकराई ट्रेन तो उड़े परखच्चे,  ट्रेन का इंजन भी हुआ क्षतिग्रस्त
  • 2/5

इस भीषण हादसे में जेसीबी का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जानकी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 18 मिनट देरी से चल रही थी.

जेसीबी से टकराई ट्रेन तो उड़े परखच्चे,  ट्रेन का इंजन भी हुआ क्षतिग्रस्त
  • 3/5

ट्रेन सुबह 7.38 बजे समस्तीपुर स्टेशन से मनिहारी के लिए निकली थी. ट्रेन जब 8.10 मिनट पर नयानगर स्टेशन की तरफ निकली तो 11 सी के पास लेवल क्रासिंग के पास एक जेसीबी से टकरा गयी. इस घटना में ट्रेन में सवार किसी यात्री के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आयी.
 

Advertisement
जेसीबी से टकराई ट्रेन तो उड़े परखच्चे,  ट्रेन का इंजन भी हुआ क्षतिग्रस्त
  • 4/5

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. हाल ही में जानकी एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है. लॉकडाउन के बाद करीब 8 महीने तक इस ट्रेन की सेवा बंद रही थी जिसे 10 नवंबर को स्पेशल ट्रेन बनाकर चालू किया गया. इससे आम यात्रियों को काफी राहत मिली थी.

जेसीबी से टकराई ट्रेन तो उड़े परखच्चे,  ट्रेन का इंजन भी हुआ क्षतिग्रस्त
  • 5/5

बता दें कि हाल में ही बिहार के बेगूसराय में एक रेल हादसा हुआ था. बछवारा स्टेशन के पास तेज रफ्तार से जा रही एक मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतर गया था. हालांकि इसमें किसी जान-माल की हानि नहीं हुई थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement