साल के आखिरी सप्ताह में तरफ जहां सर्दी के सितम से लोग परेशान हैं तो वहीं, दूसरी तरफ घने कोहरे की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. आलम यह है कि अपने सही समय से चलने वाली और देश की शान समझी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस भी घने कोहरे की वजह से कई कई घंटे की देरी से चल रही है. ट्रेनों के देरी से चलने से एक तरफ जहां ट्रेन में सफर कर रहे लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों के इंतजार में लोगों का हाल बेहाल है.
दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन घने कोहरे की चादर में लिपटा है. घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है और इस घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दी है. आम मेल एक्सप्रेस की तो बात ही छोड़ दें, अपने समय से चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
नई दिल्ली से सियालदह जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली से चलकर कोलकाता जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 10-10 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं बीकानेर सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, आनंद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, शाहिद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल सहित दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
देर से चल रही इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों की लेट लतीफी परेशानी का सबब बन रही है. वहीं, कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बैंगलोर सिटी दानापुर हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे हैं एक यात्री ने बताया कि वह नागपुर से दानापुर जा रहे हैं और उनकी ट्रेन रास्ते में चार घंटे लेट हो चुकी है. ऐसे में उनको इस बात की चिंता है कि अभी रास्ते में और कितनी लेट होगी और वह कब तक घर पहुंच पाएंगे.
इसी तरह डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में मौजूद मनोज कुमार ने बताया कि मैं गाजीपुर से ट्रेन पकड़ने के लिए आया हूं और मेरी ट्रेन 4:00 बजे सुबह की थी. लेकिन कोहरे की वजह से ट्रेन अभी तक यहां नहीं पहुंची है. ठंड में ट्रेन का इंतजार करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है.
यात्री वीणा शर्मा ने बताया कि हम लोगों का सात लोगों का ग्रुप है और हम लोग काशी विश्वनाथ दर्शन करके आए हैं. हमारी ट्रेन रात में 1:30 बजे की थी. सुबह 8:00 बजने वाले हैं लेकिन ट्रेन का अभी तक कोई अता-पता नहीं है. सर्दी में काफी प्रॉब्लम हो रही है और हम लोग बीमार भी हो गए हैं. यहां पर कोई रूम भी अवेलेबल नहीं है जिसकी वजह से और भी ज्यादा मुश्किल हो रही है. सर्दी के दिनों में खासकर महिला यात्रियों के लिए रेलवे को अच्छा इंतजाम करना चाहिए.
एक अन्य महिला यात्री सुष्मिता ने बताया कि हम लोग बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेन बहुत ज्यादा लेट है इसलिए परेशानी हो रही है. ट्रेन लेट आएगी और लेट पहुंचेगी तो घर पहुंचने में भी परेशानी होगी. हमारी ट्रेन अभी तक 5 घंटे से ऊपर लेट हो चुकी है.
डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली देर से चल रही कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें