दो दिन पहले तक मुंबईकर भीषण गर्मी से परेशान थे, लेकिन इंद्र भगवान की मेहरबानी हुई और मॉनसून दो दिन पहले ही मुंबई वासियों को राहत देने पहुंच गया. बारिश से जहां पारा नीचे आ गया है. लोगों गर्मी से भी निजात मिली है. लोग बारिश में भीगते-मस्ती करते भी दिखे. देखें वीडियो.