महाराष्ट्र में स्थानीय स्तर पर गठबंधन को लेकर AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट कहा है कि बीजेपी और AIMIM कभी एक साथ नहीं आ सकते. उन्होंने कहा कि जैसे समुद्र के किनारे एक नहीं हो सकते, वैसे ही बीजेपी और AIMIM का गठबंधन असंभव है. वारिस पठान ने बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर अपनी सफाई भी दी और बताया कि AIMIM का बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई इरादा ही नहीं है.