scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में BMC चुनाव की वोट‍िंग, इन बड़े स‍ियासी और बॉलीवुड चेहरों ने ल‍िया ह‍िस्सा

मुंबई में BMC चुनाव की वोट‍िंग, इन बड़े स‍ियासी और बॉलीवुड चेहरों ने ल‍िया ह‍िस्सा

महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं में मतदान जारी है जो शाम 530 बजे तक चलेगा. यह चुनाव प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष रूप से हो रहे हैं ताकि नागरिकों की सही प्रतिनिधित्व सुनिश्चित की जा सके. मतदान के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है. इस दौरान कई बड़े स‍ियासी और बॉलीवुड चेहरों ने इस मतदान में ह‍िस्सा ल‍िया.

Advertisement
Advertisement