संसद में वोटर लिस्ट को लेकर लगातार घमासान जारी है, जहां विपक्ष ने कल जोरदार प्रदर्शन किया है. चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए गए हैं. सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं तो वोट चोरी भी नहीं कहती हूं, ये डकैती कहती हूं. विपक्ष का कहना है कि भाजपा पिछले 5-6 सालों से इसी 'वोट चोरी' की वजह से जीतती आई है.