महाराष्ट्र के लातूर में एक बुजुर्ग किसान को कंधे से हल खींचना पड़ रहा है. किसान का कहना है कि वह 50 साल से खेती कर रहा है और आज भी उसे खुद हल खींचना पड़ रहा है. यह स्थिति तीन प्रमुख सवालों को जन्म देती है: पहला, महाराष्ट्र में किसान को कंधे से हल क्यों खींचना पड़ रहा है? दूसरा, क्या सरकारी योजनाओं का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को नहीं मिल रहा है?