महाराष्ट्र में लातूर के बुजुर्ग किसान को कंधे से हल खींचने के वीडियो को लेकर शिवसेना (UBT) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि आज देश के किसान जो देश की आन-बान-शान हैं, वहां लातूर की ये घटना दिल को झकझोर देने वाली है, किसानों की आत्महत्या पर सवाल क्या हम विपक्ष से पूछेंगे? महाराष्ट्र सरकार किसानों का उपहास ना उड़ाए, महाराष्ट्र सरकार किसानों को नीचा दिखा रही है.