मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मेयर पद के लिए इस बार भी महिला आरक्षण के तहत लॉटरी सिस्टम से विकल्प चुना गया है, लेकिन शिवसेना यूबीटी पार्षदों ने इस प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं और विरोध करते हुए लॉटरी का बहिष्कार कर दिया है. पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने आरक्षण पद्धति में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ, भाजपा ने विपक्षी आरोपों को निराधार बताया है.