महाराष्ट्र की राजनीति में वर्तमान में री-यूनियन को लेकर कई चर्चाएं सामने आ रही हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या यह कदम सिर्फ सियासी रणनीति है, पारिवारिक मेलमिलाप है या राजनीतिक मजबूरी के तहत उठाया गया है. शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इन अटकलों परस्पष्ट जवाब देते हुए बताया कि इस रीयूनियन के पीछे उनकी क्या सोच है और भविष्य में इसकी राजनीति पर क्या असर पड़ सकता है.