मुंबई के पांडुप से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. भांडुप के खिढ़ीपाड़ा क्षेत्र में 20 सेकंड के भीतर पांच से छह मकान जमींदोज हो गए. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक-एक करके घर ढह गए. यह घटना ओमेगा हाई स्कूल के पीछे स्थित 150 फीट ऊंची पहाड़ी की सुरक्षा दीवार ढहने के कारण हुई. सुरक्षा दीवार के ढहते ही वहां बने घर भी उसकी चपेट में आ गए और जमींदोज हो गए.