scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: 16 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे रोहित की क्या थी डिमांड? देखें

मुंबई: 16 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे रोहित की क्या थी डिमांड? देखें

मुंबई के पवई स्थित एक स्टूडियो में हुए सनसनीखेज बंधक कांड में पुलिस ने रोहित आर्य नामक शख्स को मार गिराया, जिसने 16 बच्चों समेत 17 लोगों को बंधक बना लिया था. पुलिस का दावा है कि, 'वो बच्चों की जान का जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं थी इसीलिए गोली चलानी पड़ी'. आरोपी वेब सीरीज में ऑडिशन के नाम पर बच्चों को बुलाता था और उसने एयरगन दिखाकर उन्हें बंधक बना लिया. क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के एक तेज ऑपरेशन में, सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया.

Advertisement
Advertisement