महाराष्ट्र में मानसून ने 10 दिन पहले दस्तक दे दी है. पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर भारी बारिश से हाहाकार मच गया है. मुंबई, पुणे, नासिक और सतारा में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई में 3-4 दिन तक मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है. सड़कों पर पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.