आने वाले समय में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और शिवसेना (UBT) एक साथ एक कार्यक्रम कर रहे हैं. इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. BJP का कहना है कि यह कार्यक्रम मराठी भाषा या मराठी मानुष से संबंधित नहीं है, बल्कि यह 'एक परिवार का इवेंट' है. BJP के अनुसार, यह MNS और शिवसेना (UBT) का 'खुद की राजनीति को फिर से एक बार जागरूक करने या जीवंत करने का एक प्रयास' है.