Maharashtra Politics update: महाराष्ट्र के संकट पर शिवसेना बेहद आक्रामक दिख रही है. एक तरफ उद्धव ठाकरे मंथन के लिए खुद उतर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी भी एक्टिव हो गई है. इस बीच शिवसेना के बागी विधायकों के साथ असम में जमे एकनाथ शिंदे ने 38 विधायकों का समर्थन पत्र जारी कर दिया है. वहीं, मुंबई के शिवसेना भवन में जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे पहले नाथ थे लेकिन अब वे दास हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर शिंदे में हिम्मत है तो वे अपने पिता के नाम पर वोट मांगकर दिखाएं. बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तीन प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई जिसमें उद्धव ठाकरे पर भरोसा, बागियों पर एक्शन, उद्धव लेंगे फैसला और मराठी अस्मिता और हिंदुत्व पर कायम शामिल हैं. साथ ही, बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. बता दें कि दोपहर बाद खबर आई थी कि गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे का गुट नई पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है. देखें पूरी खबर.
Amid huge political uproar after internal tussle of Shivsena got intensified, Maharashtra CM Uddhav Thackeray called a meeting of the national executive committee on Saturday. Meanwhile, Eknath Shinde will hold a meeting inside Guwahati with all rebel MLAs to discuss the future course of action. While addressing the meeting in Mumbai, Chief Minister Uddhav Thackeray said that no one else can use Bal Thackeray's name. In this meeting, three proposals were passed. Watch this episode.