पुणे से बड़ी खबर आ रही है. पुणे के टिम्बर मार्केट में भीषण आग लग गई. आग सुबह करीब 4 बजे लगी. आग ने टिम्बर मार्केट से सटे चार घरों को अपनी चपेट में लिया, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. दमकल विभाग के 20 से ज्यादा अधिकारी और करीब 100 जवान करीब 30 दमकल और पानी के निजी टैंकर के साथ तैनात हैं.
A massive fire broke out in Pune's Timber Market. The fire started around 4 in the morning. The fire engulfed four houses adjacent to the Timber Market, fire tenders are trying to douse the fire.