महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने बकरीद को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए 'वर्चुअल बकरीद' मनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जैसे हिंदू त्योहारों होली में पानी का उपयोग न करने और दिवाली पर पटाखे न जलाने की सलाह दी जाती है, वैसे ही बकरीद पर भी पर्यावरण का विचार किया जाना चाहिए.