महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों के पीए से जुड़े धुले गेस्ट हाउस से करोड़ों रुपए मिलने पर सीएम फडणवीस ने एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन विपक्ष ने महायुति सरकार पर भ्रष्टाचार और इस पैसे को निकाय चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुप्पी साध रखी है और शिवसेना नेता अर्जुन खोदकर ने आरोपों से इनकार किया है.