scorecardresearch
 
Advertisement

NCP में शामिल सुरेखा पुणेकर, BJP नेता की टिप्पणी से नाराज हुए कलाकार

NCP में शामिल सुरेखा पुणेकर, BJP नेता की टिप्पणी से नाराज हुए कलाकार

मशहूर लावणी कलाकार सुरेखा पुणेकर बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम अजीत पवार की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गयीं. एनसीपी में शामिल होने के बाद पुणेकर ने कहा कि वह लोगों की सेवा और महिलाओं के मुद्दों का समाधान करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह बिना किसी शर्त के में पार्टी में शामिल हुई हैं. लेकिन इसपर बीजेपी नेता की ओर से आए एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया. भाजपा नेता प्रवीण डारेकर ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि NCP ऐसी पार्टी है जो किसी भी लिपे-पुते चेहरे को चूम लेगी. इसको लेकर लावणी कलाकारों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. देखिए आजतक संवाददाता पंकज खेलकर की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement