scorecardresearch
 

रेप पीड़ित परिवार की पहचान उजागर होने के मामले में NCPCR ने फेसबुक को किया तलब

आयोग ने फेसबुक इंडिया हेड सत्या यादव से राहुल गांधी द्वारा इंस्टाग्राम पर नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने वाले वीडियो को शेयर करने पर उनके खिलाफ लिए गए एक्शन की डिटेल के साथ पेश होने के लिए कहा है.

Advertisement
X
रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट किया ब्लॉक.
रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट किया ब्लॉक.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NCPCR ने फेसबुक इंडिया हेड सत्या यादव को 17 अगस्त तक पेश होने के लिए कहा
  • NCPCR ने पूछा- राहुल गांधी पर क्या एक्शन लिया गया

नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक कर चुका है. अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने फेसबुक इंडिया के हेड सत्या यादव को तलब किया है. NCPCR ने सत्या यादव से 17 अगस्त शाम 5 बजे से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने को कहा है. 

आयोग ने सत्या यादव से राहुल गांधी द्वारा इंस्टाग्राम पर नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने वाले वीडियो को शेयर करने पर उनके खिलाफ लिए गए एक्शन की डिटेल के साथ पेश होने के लिए कहा है. 

 

 

एक दिन पहले फेसबुक को लिखा था पत्र
इससे पहले दिल्ली की पीड़ित बच्ची के परिवार की तस्वीर सार्वजनिक करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (NCPCR) ने शुक्रवार को राहुल गांधी के खिलाफ फेसबुक और इंस्टाग्राम को चिट्ठी लिखी थी. NCPCR ने कहा था कि उनके प्लेटफार्म पर पड़ी राहुल गांधी की पोस्ट बलात्कार पीड़िता की पहचान को उजागर कर रही है और ये भारतीय कानूनों का उल्लंघन है.

क्यों ब्लॉक हुआ राहुल समेत कांग्रेसी नेताओं का ट्विटर अकाउंट
राहुल समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने दिल्ली में बच्ची से रेप और कथित मर्डर के मामले में परिवारजनों की तस्वीर को ट्वीट किया था, जिससे उनकी पहचान जाहिर हो गई थी. इसके बाद ट्विटर ने पहले राहुल गांधी का अकाउंट लॉक किया, फिर कांग्रेस का अकाउंट लॉक किया गया. इसके बाद इस वजह से ट्विटर ने कई कांग्रेसी नेताओं के अकाउंट्स को लॉक कर दिया.

Advertisement

राहुल गांधी ने दिल्ली में पिछले दिनों हुए बच्ची से रेप और कथित मर्डर के मामले में पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर डालते हुए लिखा था कि वह न्याय की राह में इस परिवार के साथ हैं और एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे.

 

Advertisement
Advertisement