महाराष्ट्र में भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. राज ठाकरे ने कहा है कि हिंदी किसी की मातृभाषा नहीं है और इसे थोपा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पहले से पांचवीं तक हिंदी लागू करने की कोशिश की गई तो वह स्कूल बंद करवा देंगे.