हर वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. लेकिन इस वर्ष जन्माष्टमी तिथि को लेकर उलझन की स्थिति रही है. कुछ लोग ने यह पर्व 18 अगस्त को मनाया तो कुछ आज मना रहे हैं. जिन लोगों ने जन्माष्टमी का पर्व 18 अगस्त को मनाया है, उनके लिए दही हांडी का उत्सव 19 अगस्त को मनाया जाएगा.