जलगांव के बरघाड़े रेलवे स्टेशन पर हुए गंभीर रेल हादसे में 8-10 लोगों की मौत की आशंका है. डीएम आयुष प्रसाद ने बताया कि घटना के तुरंत बाद प्रशासन अलर्ट हो गया. रेस्क्यू टीमें, एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. कुछ लोगों का मौके पर ही इलाज किया जा रहा है. प्रशासन ने हेल्पलाइन भी शुरू कर दी है. अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य में जुटे हुए हैं. मृतकों और घायलों की सही संख्या का पता जल्द ही चल पाएगा.