मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार रद्द हो रही हैं. आज सुबह 9 बजे तक कुल 109 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं, जिनमें 51 अराइवल और 58 डिपार्चर फ्लाइट शामिल हैं. इस वजह से यात्री चार दिन से फंसे हुए हैं और अपनी फ्लाइट टिकट कैंसिल करने के लिए कतार में खड़े हैं. इंडिगो की ऑनलाइन सेवा भी काम नहीं कर रही है और कस्टमर केयर सपोर्ट फोन नहीं उठा रहा है, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है.