मुंबई में बारिश ने एक बार फिर लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. अंधेरी सबवे एक बार फिर पानी में डूब गया. कई पॉश इलाके पानी-पानी नजर आए और सबसे ज्यादा दिक्कत तो बारिश के बाद लगे लंबे जाम से हुई. ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर घंटों जाम से जूझते लोग बोले. क्या करें, मुंबई में रहना है, तो जाम और बारिश दोनों को सहना पड़ेगा.