महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है. कल से मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में पानी बरस रहा है. बारिश इतनी ज्यादा कि सड़कों पर समंदर जैसा मंजर दिखने लगा है. घर, दुकान यहां तक कि थाने भी पानी-पानी हैं. मुंबई के डोंबिवली का मानपाड़ा पुलिस स्टेशन स्वीमिंग पूल बन गया है.