महाराष्ट्र के नांदेड़ में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण नांदेड़ में नदियाँ और नाले उफान पर हैं. पैन गंगा नदी का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है और रास्ते पानी में डूबे हुए हैं. ऐसी ही एक घटना में, एक कार सवार बारिश के पानी में फंस गया और पानी की चपेट में आकर कार बहने लगी. गाड़ी पूरी तरह जलमग्न हो गई.