महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सितंबर का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन सैलाब का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा. सोलापुर में लोग छतों पर फंसे हुए हैं, जिन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए सुरक्षित निकाला जा रहा है. नासिक में गोदावरी नदी ने हाहाकार मचा दिया है, जिससे मंदिर और घाट पानी में डूबे हुए हैं. हिंगोली में भी लोग तेज बहाव के बीच फंसे हैं, जिन्हें रस्सी के सहारे सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.