मुंबई के कुर्ला सीएसटी रोड स्थित कपड़ा बाजार के पास टैक्स कॉलोनी के सामने एक गोदाम में भीषण आग लग गई. चश्मदीदों ने बताया कि आग की लपटें तेज थीं और गोदाम के भीतर सिलेंडर फटने की आवाज भी सुनाई दी. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने के लिए बारह से अधिक गाड़ियां सक्रिय रहीं. हालांकि बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कूलिंग का काम अभी जारी है.