महाराष्ट्र में किसानों का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर है, जहां अमरावती से नागपुर पहुंचे किसानों ने कर्जमाफी की मांग को लेकर नागपुर-वर्धा रोड को जाम कर दिया है. इस आंदोलन का नेतृत्व पूर्व विधायक बच्चू कडू कर रहे हैं और यह प्रदर्शन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह क्षेत्र नागपुर में हो रहा है. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘अगर मांग नहीं पूरी की गई तो ये आंदोलन और तेज कर देंगे’.