मीठी नदी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई में एक्टर डीनो मोरिया के घर सहित कई जगहों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के कथित घोटाले से जुड़ी है, जो 2006 से 2013 के बीच मीठी नदी की सफाई के ठेके से संबंधित है. इस मामले में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारी भी जांच के दायरे में हैं, जिनमें सहायक अभियंता प्रशांत रामगुड़े का भी नाम है.