कोरोना के कहर के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार का 'ब्रेक द चेन' अभियान धीरे-धीरे संपूर्ण लॉकडाउन की ओर बढ़ चला है. कड़े प्रतिबंधों का फैसला तो उद्धव ठाकरे की कैबिनेट ने मंगलवार को ही ले लिया था। लेकिन बुधवार को निकले आदेश के मुताबिक 22 अप्रैल रात 8 बजे से 1 मई सुबह 7 बजे तक सख्ती की नई डोज दे दी गई है. पिछले हफ्ते जब 15 दिनों का ब्रेक द चेन लगाया गया तो उद्धव सरकार ने एक तरह की स्वैच्छिक तालेबंदी की थी. लेकिन जमीनी असर ना होता देख सरकार सख्ती के मूड में आ गई है. महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउ के साथ-साथ ऑक्सीजन लीक कांड पर भी सियासत तेज हो गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Maharashtra government has further tightened the COVID-19-related curbs, with private transport permitted only for emergency or essential services. The new restrictions will come into effect from 8 pm on April 22 and continue till 7 am on May 1. Watch the video for more information.